आखिर बॉबी देओल ने ऐसा क्यों कहा कि 'मैं नहीं चाहता मेरा बेटा मेरी तरह बने'

एनिमल फिल्म में अपनी खूंखार परफॉर्मेंस से बॉबी देओल ने तहलका मचा दिया है. बॉबी की जमकर तारीफ हो रही है.

एनिमल में बाप-बेटे के बीच के कॉम्प्लेक्स रिश्ते को दिखाया गया है.

ऐसे में बॉबी देओल ने भी बताया कि वो अपने बेटों को लेकर कितने ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में बॉबी देओल ने कहा कि वो अपने बड़े बेटे आर्यमन देओल को इंडिपेंडेंट बनते देखना चाहते हैं. 

बॉबी ने कहा- इसलिए आर्यमन को न्यू यॉर्क भेजा गया था, ताकि वो एक स्ट्रॉन्ग इंसान बन सके.

बॉबी ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा उनकी तरह बने. इसका कारण बताते हुए एक्टर बोले- मैं परिवार में सबसे छोटा हूं.

मैं अपनी जिंदगी में कभी भी आसानी से दुनिया का सामना नहीं कर पाया हूं. मेरे लिए ये हमेशा मुश्किल रहा है, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हूं. 

बॉबी ने ये भी बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र भी उन्हें हमेशा स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते थे. बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र हमेशा उनसे कहते थे- तू स्ट्रॉन्ग बने.

एनिमल की बात करें तो फिल्म में बॉबी और रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.