Shahrukh-Aishwarya के बाद Richa chadha को फ्रांस सरकार से मिला सम्मान
बॉलीवुड में शाहरुख खान तो किंग खान है ही उनके अलावा ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो कि बॉलीवुड में अच्छी एक्टिंग और मूवीज के लिए लोकप्रिय हैं.
ऋचा चड्ढा आए दिन फुकरे गर्ल ऋचा अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी ओपिनियन्स लिए भी सुर्खियों में रहती हैं.
एक बार फिर ऋचा फिल्म और बॉलीवुड के अलावा लाइम लाइट का हिस्सा बनी हुई हैं.
तो चलिए जानते हैं, आखिर क्या है इस खास लाइमलाइट की वजह चलिए जानते हैं.
मुंबई में चल रहे खास मामी फेस्टिवल में ऋचा चड्ढा को फिल्मी जगत में उनके योगदान के लिए फ्रांसीसी सरकार ने "शेवेलियर डान्स ल' ऑर्ड्रे आर्ट्स एट डेस लेट्रेस" के टैग से सम्मानित किया है.
वैसे तो फिल्म जगत में योगदान के लिए कलाकारों को कई तरह के अवार्ड से सम्मान किया जाता है लेकिन ऋचा चड्ढा को जिस सम्मान से सम्मानित किया गया है वह फ्रांस सरकार की ओर से है.
ऋचा चड्ढा इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली भारत की तीसरी अभिनेत्री हैं. इससे पहले काउंसिल जनरल ऑफ फ्रांस शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और विनर गुनीत मोंगा को इससे सम्मानित किया जा चुका है.
अपनी खुशी को जाहीर करते हुए ऋचा ने लिखा है कि उन्हें उनके काम में एक्सीलेंस और एफर्ट डालने के साथ अपने काम के माध्यम से दुनियाभर में पॉजिटिव इम्पैक्ट डालने में मदद करता है.
इसके अलावा ऋचा ने फिल्म इंडस्ट्री के सफर के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनका सफर रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहा है.