कौन है Bigg Boss की फेमस आवाज? एक सीजन के लिए लेते हैं इतनी फीस
बिग बॉस भारत में सबसे लंबे समय से एंटरटेन कर रहा है. वहीं 3 नवंबर 2006 को इसका पहला सीजन आया था.
जब शो का पहला सीजन टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था तब से अब तक इस शो को 17 साल का समय हो चुका है.
अगर आप जानना चाहते हैं बिग बॉस की आवाज कौन है, तो बता दें इस शो में विजय विक्रम और अतुल कपूर अपनी आवाज देते हैं.
बिग बॉस में जो शो के आगे बढ़ते हुए बैकग्राउंड में आवाज देते हैं वो आवाज अतुल कपूर की होती है.
वहीं जो इस शो को नरेट करते हैं यानी शो में पिछली घटना के संबंध में कोई बात होती है तो वो आवाज होती है विजय विक्रम सिंह की.
फिर 92.7 Big FM को उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर जॉइन किया.
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से उन्हें वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर ब्रेक मिला.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सीजन में अतुल कपूर को उनकी आवाज देने के 50 लाख रुपए तक मिलते हैं
वहीं अजय इस शो में अपनी आवाज देने के लिए 10 से 20 लाख रुपए तक हर सीजन में कमाते हैं. दोनों शो के पहले सीजन से इसका हिस्सा बने हुए हैं.