बॉलीवुड का ये बड़ा एक्टर हुआ साइबर ठगी का शिकार, SMS से उड़े लाखों रुपये
आजकल साइबर फ्रॉड हर किसी के साथ हो रहा है. आम जनता के साथ ही साइबर फ्रॉड अब फिल्म इंडस्ट्री में भी फैल रहा है.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी से साइबर ठगों ने निजी बैंक के उनके खाते की जानकारियों को अद्यतन कराने के नाम पर 1.5 लाख रुपये ठग लिए गए है.
एक्टर के मोबाइल पर एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि आपका अकाउंट निलंबित कर दिया जाएगा.
इसके बाद इसे उन्हें एक प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक की KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा गया था.
बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई तथा अगले दिन इसके संबंध में मामला दर्ज किया गया.
आफताब ने उस संदेश में आए लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उन्होंने अन्य निर्देशों का पालन किया जिसके बाद उन्हें संदेश आया कि उनके खाते से 1,49,999 रुपये निकल गये हैं.
इसके बाद सोमवार को अभिनेता ने बैंक की ब्रांच से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि यह साइबर फ्रॉड है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी..