Khesari Lal को कोर्ट ने दिया झटका, 2 सालों तक इस चीज पर लगाई रोक

खेसारी लाल यादव अब ग्लोबल म्यूजिक कंपनी के अलावा किसी अन्य म्यूजिक कंपनी के साथ काम नहीं कर पाएंगे. 

दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके किसी दूसरी कंपनी के साथ गाना गाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो चलिए जानते हैं पूरा मामला.

खेसारी लाल यादव को गाना गाने के लिए इसलिए रोक दिया गया क्योकिं उस वक्त खेसारी ने ग्लोबल म्यूजिक जक्शन पर केस किया था.

सिंगर को इस बात की मोहलत दी गई थी कि जब तक केस के बारे में फैसला नहीं आता है तब तक यादव गाना गा सकते हैं लेकिन अब खेसारी केस हार चुके है.

भोजपुरी फिल्म के साथ-साथ राष्ट्रीय टीवी चैनलों और मंचों पर अभिनय, गायन करना जारी रख सकते हैं.

हालाँकि, सिंगर अपने नए गाने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के अलावा वितरकों, संगीत कंपनियों आदि को नहीं बेच सकते है.

कोर्ट के 5 सितंबर के फैसले के अनुसार, संगीत उत्पादन कंपनी नए गानों की डिलीवरी स्वीकार करने से इनकार नहीं कर देती.

लेकिन खेसारी ने कहा है कि बात अभी खत्म नहीं हुई है. उनका कहना है कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.