भारतीय सिनेमा के आसमान में 1975 में आई Dharmendra और Amitabh Bachchan की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ किसी चमकते हुए सितारे की तरह है.

क्या आप जानते हैं कि Ramesh Sippy के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली थी? अगर नहीं जानते तो आइए आपको बताते हैं...

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए सबसे अधिक 1.5 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने फिल्म में ‘वीरू’ का धमाकेदार किरदार निभाया था.

मेहनताने के मामले में धर्मेंद्र के बाद Sanjeev Kumar का नंबर है. ‘ठाकुर’ की भूमिका में नजर आए संजीव कुमार ने इसके लिए 1.25 लाख रुपये लिए थे.

धर्मेंद्र, संजीव कुमार के बाद अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये मिले. उन्होंने धर्मेंद्र के दोस्त ‘जय’ का किरदार निभाया था. फिल्म में ‘बसंती’ की भूमिका में नजर आईं हेमा मालिनी को 75 हजार रुपये दिए गए थे.

फिल्म के एक और मजबूत किरदार अमजद खान ने 50 हजार रुपये की फीस ली थी. उन्होंने ‘डाकू गब्बर सिंह’ का Iconic किरदार निभाया था.

इसी तरह राधा के रोल में जया बच्चन को 35 हजार रुपये और अंग्रेजों के जमाने के जेलर बने असरानी को 15 हजार रुपये फीस के तौर पर मिली थी.

फिल्म में डाकू ‘सांभा’, गब्बर सिंह का दायां हाथ और सलाहकार की भूमिका में था. टीले पर बैठ रहने वाले सांभा के रोल में नजर आए मैकमोहन की फीस 12 हजार रुपये थी.

‘कालिया’ के किरदार को भला कौन भूल सकता है. ‘तेरा क्या होगा कालिया’ डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर है. कालिया बने वीजू खोटे को 10 हजार रुपये मिले थे.

फिल्म के एक और डॉयलॉग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ बोलकर एक्टर एके हंगल कालजयी हो गए. फिल्म में ‘रहीम चाचा’ के रोल में दिखे हंगल साहब को सिर्फ 8 हजार रुपये पेड किए गए थे.