कभी ‘ड्रीम गर्ल’, कभी ‘सुजाता’ तो कभी ‘आयशा’, इतने नामों से आखिर क्या है हेमा मालिनी का नाता?
हेमा ने साल साल 1968 में आई उस दौर की हिट राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा
उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कुदरत’, ‘प्रेम नगर’, ‘हम दोनों’, ‘बंदिश’, ‘राजपूत’, ‘बाबू’, ‘अंदाज’ और ‘दर्द और दुर्गा’ जैसी फिल्में शामिल है
अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको भी इंडस्ट्री में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था
जी हां.. और ये सब एक तमिल डायरेक्टर की वजह से हुआ था
जिसने फिल्म की चार दिन की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस का नाम तक बदल दिया था और फिर उनका रिजेक्ट भी कर दिया था
‘ड्रीम गर्ल’ ने बताया था कि ‘तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया था
जिसके दौरान उन्होंने मेरा नाम तक बदल दिया था और सुजाता रखा था, लेकिन फिर 4 दिन के बाद उन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया था
मैं फिल्म की चार दिन की शूटिंग कर चुकी थी। मुझे निकालने के बाद इस फिल्म में जयललिता को लिया गया था