Elvish Yadav Arrested: जुर्म में माहिर निकला ये यूट्यूबर, सांपों के जहर से क्या करता था?

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी का विजेता एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है, वो लुक्‍सर जेल में है.

एल्विश को रेव पार्टियों में सांपों की तस्करी और जहर सप्‍लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने पकड़ा, उसे जमानत नहीं मिल पाई

एल्विश के जेल पहुंचने के बाद उनके साथी सिंगर फाजिलपुरिया के ऊपर भी मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं

नोएडा पुलिस सिंगर फाजिलपुरिया को भी नोटिस भेज सकती है, उसके अलावा एक राहुल का भी नाम सामने आया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश ने माना कि वह राहुल जैसे युवकों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला और उनसे परिचित था.

एल्विस यादव पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है, इस अधिनियम के तहत दर्ज आरोपियों को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती 

एल्विस यादव पर आरोप है कि वो विदेशियों को इनवाइट करके उनके लिए जहरीले सांपों की व्यवस्था करता है

बता दें कि पुलिस की एक छापेमारी के दौरान 9 जहरीले सांप बरामद किए गए थे, अब कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है

नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एल्विश ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था.