Elvish Yadav को सांपों के मामले में बेल, लेकिन इस दूसरे केस में फिर जेल!
इन दिनों पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर चर्चा में बनाए हुए हैं.
एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी मामले में आज नोएडा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से जमानत मिल गई है.
नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को कुछ ही दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद एल्विश पक्ष की ओर से गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में गुहार लगाई गई,
जहां एनडीपीएस अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत आज एल्विश की जमानत मंजूर कर ली गई.
बता दें कि एल्विश यादव पिछले पांच दिनों से गौतमबुद्धनगर की लक्सर जेल में बंद थे.
नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एल्विश यादव के अधिवक्ता उमेश भाटी के मुताबिक, कोर्ट नंबर 13 ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एल्विश की जमानत पर फैसला दिया.
अब नोएडा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा ज़िला जेल से गुरुग्राम जेल शिफ्ट किया जा रहा है.
दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में भी मुक़दमा दर्ज है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने नोएडा जेल में वारंट बी दाखिल कर रखा था.