इतिहास में पहली बार इस कंटेस्टेंट के लिए बिग बी ने बदला KBC का नियम, जानिए क्यों
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाने वाली और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर टीवी पर छाए हुए हैं.
शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. शो पर अब तक कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं और लाखों रुपये जीतकर जा चुके हैं.
इसी बीच शो के हालिया एपिसोड में झारखंड के बोकारो से ताल्लुक रखने वाले त्रिशूल सिंह चौधरी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठै, जहां उन्होंने कई सावलों के जवाब दिए.
हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इतिहास में पहली बार शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 30 साल के त्रिशूल सिंह चौधरी के लिए गेम के नियमों में बदलाव किया.
त्रिशूल सिंह पेश से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनका सफर उनके मजबूत इरादों और मेहनत का नतीजा है.
त्रिशूल ने अपने परिवार के सहयोग से जिंदगी की हर चुनौती का सामना किया और अब KBC में खास पहचान बनाई.
दरअसल, त्रिशूल सिंह ने हॉट सीट पर बैठने के बाद माना कि भले ही वो शो में कॉन्फिडेंस के साथ आए थे, लेकिन गेम शो के कुछ हिस्सों को लेकर वो थोड़ा कन्फ्यूज थे.
उनकी ये बात सुनकर, अमिताभ बच्चन का दिल पसीज गया और उन्होंने त्रिशूल को गले लगा लिया.
साथ ही उन्होंने त्रिशूल के लिए गेम के कुछ नियमों में बदलाव करने का भी फैसला किया ताकि उनकी मुश्किलें हल हो सकें.
गेम के दौरान त्रिशूल ने अमिताभ बच्चन से काफी सारी बातें भी. उन्होंने मजाक में बिग बी से पूछा, 'क्या उन्होंने कभी बीन बैग पर बैठकर देखा है'?
इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, 'बीन बैग उनके जैसे बड़ी उम्र के लोगों के लिए नहीं है, भले ही वो कितना भी आरामदायक हो'.
इसके बाद त्रिशूल हंसते हुए कहते हैं, 'लेकिन आपकी उम्र तो बस 40-45 साल ही है'. कंटेस्टेंट की ये बात सुनने के बाद उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है.
वहीं, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनको आखिरी बार प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई.