Gadar 2 स्टार Sunny Deol के बंगले की नहीं होगी नीलामी, बैंक ने ऑक्शन का नोटिस लिया वापस
सनी देओल जहां इन दिनों गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है
इसी बीच खबर सामने आई थी कि एक्टर के ऊपर बैंक का 56 करोड़ का कर्ज है जिसकी रिकवरी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नीलामी का नोटिस जारी किया गया था
अब खबर आ रही है कि बैंक ने अपना नोटिस वापस ले लिया है उनका बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा
शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था
सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित 'सनी विला' को मॉर्गेज पर दिया था
विज्ञापन के मुताबिक, सनी विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी. ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी
देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन नोटिस की खबर को कंफर्म किया था
हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है
इसके साथ ही अगर एक्टर के नेटवर्थ की बात करें तो बताया जा रहा है कि वो 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक है
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई 10वें दिन भी जारी है