Ameesha Patel: 'गदर' की हीरोइन ने लौटाए 2.75 करोड़, अब खत्म हो गया पंगा?
सनी देओल की फिल्म 'गदर' से सकीना के रूप में फेमस हुईं अमीषा पटेल याद हैं आपको? उनसे जुड़ी बड़ी खबर आई है
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पिछले कई सालों से चेक बाउंस मामले में विवादों में थीं
अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में झारखंड की अदालत में ट्रायल फेस कर रही थीं
अमीषा के विरुद्ध शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने कई आरोप लगाए थे, हालांकि अब दोनों में सुलह हो गई है
वकीलों के अनुसार, अमीषा आपसी समझौते के आधार पर 2.75 करोड़ रुपए प्रार्थी अजय सिंह को देने को राजी हुईं
2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए अमीषा पटेल की ओर से अजय सिंह को अलग-अलग तारीखों के पांच चेक दिये गए.
दरअसल, अमीषा पटेल के चेक बाउंस का मामला झारखंड की एक अदालत में चल रहा था.
अमीषा पटेल के विरुद्ध चेक बाउंस का यह केस वर्ष 2017 का है, जब उनको लेकर एक फिल्म बनने वाली थी
शिकायत-पत्र के मुताबिक फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किए थे.
अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं, फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद उन्होंने अमीषा पर केस किया