एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनती Aishwarya? पूरा नहीं हुआ ये ड्रीम

ऐश्वर्या की खूबसूरती की मिसाल पूरी दुनिया देती है और उनकी अदाकारी के तलबगारों की भी कमी नहीं है.

आलम यह रहा कि उन्होंने न सिर्फ मॉडलिंग की, बल्कि मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता.

यकीनन बात हो रही है ऐश्वर्या राय की, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जादू दिखाया.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐश्वर्या अगर एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या बनतीं? अगर नहीं तो आइए बर्थडे स्पेशल में हम आपको ऐश्वर्या की जिंदगी और उनके करियर गोल से रूबरू करा रहे हैं.

1 नवंबर 1973 के दिन मंगलुरु में जन्मीं ऐश्वर्या राय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई स्थित आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल में हुई.

वहीं, माटुंगा स्थित डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से ग्रैजुएशन के लिए दाखिला लिया. हालांकि, वह कॉलेज ड्रॉप आउट रहीं, जिसके चलते उन्हें ग्रैजुएशन की डिग्री नहीं मिली.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने जब पहली बार कैमरा फेस किया, उस वक्त वह 9वीं कक्षा में थीं. उस वक्त उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया था.

भले ही वह आज के जमाने में उनकी गिनती जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार होती हैं, लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग करना उनका सपना नहीं था.

लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर उनका सेलेक्शन हो गया था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वह मेडिकल में ही अपना करियर बनातीं.