क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे बड़ा सिनेमा स्क्रीन किसका है?
IMAX का सिनेमा स्क्रीन दुनिया में सबसे बड़ा है. जिसका टर्नओवर पिछली तिमाही में 8.69 हजार करोड़ रुपये रहा
IMAX… वो कंपनी है, जिसने बड़ी स्क्रीन पर फिल्मों के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया
आज दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में IMAX स्क्रीन के लगभग 1700 थिएटर हैं
इसका इस्तेमाल बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में भी हो रहा है, IMAX की खासियत इसकी स्क्रीन ही है
इस साल जुलाई में क्रिस्टोफर नोलन की जो फिल्म 'ओपेनहाइमर' रिलीज हुई, उसे IMAX स्क्रीन पर ही दिखाया गया
बता दें कि IMAX कॉर्पोरेशन दो फिल्ममेकर्स के बिग स्क्रीन पर सिनेमा दिखाने का नतीजा है
60 के दशक में कनाडा में फिल्ममेकर्स का एक छोटा ग्रुप था, जो नए तरीकों से फिल्म बनाने और दिखाने की कोशिश कर रहा था
उस ग्रुप ने मॉन्ट्रियल के एक्सपो 67 में एक मल्टी स्क्रीन लगाई, यह एक्सपो एक ग्लोबल मेले जैसे था
फिल्ममेकर्स के इस ग्रुप ने 9 स्क्रीन को एक साथ मिलाकर फिल्म दिखाई, ये प्रयोग सफल रहा, लोगों को बड़ी स्क्रीन पर फिल्म पसंद आई
इसी ग्रुप का हिस्सा थे ग्रीम फर्ग्युसन और रोमन क्रोइटर. एक्सपो-67 में दिखाए गए मोशन पिक्चर्स को लोगों ने खूब पसंद किया
यहीं से आगे चलकर IMAX कॉर्पोरेशन की शुरुआत हुई, जिसने बड़ी स्क्रीन पर फिल्मों के अनुभव को पूरी तरह बदलकर रख दिया
आप सोच रहे होंगे कि क्या IMAX सिर्फ बड़ी स्क्रीन है? तो जवाब है- नहीं
IMAX का अपना पूरा इकोसिस्टम है. जिसमें कैमरा, प्रोजेक्टर और थिएटर तीनों आते हैं. ये तीनों ही IMAX के होते हैं.
IMAX कैमरों का इस्तेमाल कर बनाई जाने वाली और फिर दिखाई जाने वाली पहली फिल्म थी- टाइगर चाइल्ड, ये फिल्म 1971 में दिखाई गई थी
अब जब भी IMAX की बात होती है, चर्चा सबसे पहले उसके स्क्रीन साइज की होती है
किसी नॉर्मल थिएटर में 35mm या 70mm में बनी फिल्म को प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर खड़े यानी वर्टिकल दिखाया जाता है, जबकि IMAX में यह 8.3 गुना बड़ा होता है
इसमें थिएटर का साउंड सिस्टम ऐसा होता है कि फिल्म में फुसफुसाहट से लेकर तेज आवाज तक सब क्लियर सुनाई देता है
IMAX दुनिया की सबसे बड़ी थिएटर स्क्रीन है, भारत में अब तक अनेक फिल्में इसके पर्दे पर दिखाई जा चुकी हैं
इसमें थिएटर का साउंड सिस्टम ऐसा होता है कि फिल्म में फुसफुसाहट से लेकर तेज आवाज तक सब क्लियर सुनाई देता है