इस बॉलीवुड एक्टर को पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग इंटिमेट सीन देना पड़ा महंगा

अश्मित पटेल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा की फिल्म ‘नज़र’ 20 मई 2005 में आई थी. इस फिल्म को बीते रोज़ 19 साल पूरे हो गए.

नजर से मीरा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म में उनके और अश्मित पटेल के इंटिमेट सीन को लेकर पाकिस्तान में खूब बवाल भी मचा था.

अब सालों बाद अश्मित पटेल ने बताया है कि इस फिल्म के प्रीमियर के लिए उन्हें पाकिस्तान जाना था, लेकिन उन्हें वीज़ा ही नहीं दिया गया.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अश्मित पटेल ने उन दिनों इस फिल्म को लेकर हुए विवाद पर कई खुलासे किए.

उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान में कराची के कारा फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया था. टाइटल सॉन्ग में मेरे और मीरा के बीच एक किस था. यही विवाद की वजह बन गई.

पता नहीं, ये इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान का मामला था जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की भारत के लड़के को किस कर रही है

या हिंदू-मुस्लिम का मामला था, जिसमें मुस्लिम लड़की हिंदू लड़के को किस कर रही है…उन्होंने मेरा वीजा एप्लिकेशन ही रिजेक्ट कर दिया..मैं जा ही नहीं सका.”

अश्मित पटेल ने बताया कि पाकिस्तान में हुए इस फिल्म के प्रीमियर में फिल्म की टीम में शामिल सभी लोग गए. मगर वो नहीं जा पाए थे.

अश्मित पटेल ने कहा कि उनका वीज़ा एप्लिकेशन रिजेक्ट करके पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक संदेश दिया था कि हमारी महिलाओं को किस मत करो.

उन्होंने कहा, “वो एक संदेश देना चाहते थे. डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP) को रोक कर, जो आगे नहीं थे, कोई संदेश नहीं जाता.

तो उन्होंने मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया, जिसका सीधा सा मतलब था कि हमारी महिलाओं को किस न करो.”