जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना 'दम दम' रिलीज होने के बाद से ही वह सुर्खियों में छाई हुई हैं.

इस गाने में जैकलीन का पारंपरिक लुक और डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है.

जैकलीन ने अपने लुक को पारंपरिक भारतीय नृत्य के अनुसार तैयार किया था.

जैकलीन एक सुंदर ऑरेंज धोती और एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना था, जो रत्नों से सजी हुई थी. मोगरे के फूलों वाली गजरे की चोटी ने आकर्षक बना दिया.

जैकलीन ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पारंपरिक जूलरी पहनी थी, जिसमें मांग टीका, चूड़ियां, ईयररिंग्स, बाजूबंद और रिंग्स शामिल थीं.

मेकअप को भी पारंपरिक तरीके से तैयार किया था, जिसमें उन्होंने हाथों में आलता लगाया और माथे पर बिंदी लगाई.

जैकलीन के इस लुक की फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

उनके फैंस उनके इस पारंपरिक लुक को देखकर उनकी खूबसूरती की प्रशंसा कर रहे हैं.

नए गाने 'दम दम' में ऑरेंज धोती और एम्बेलिश्ड ब्लाउज मोगरे के फूलों वाली गजरे की चोटी लोगों को भा रही है.

कातिलाना डांस मूव्स और लेटेस्ट म्यूजिक में हसीना अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया है.