यह था 1 करोड़ और 7 करोड़ रुपये का सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?
'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट जसकरण सिंह हाल ही में इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए.
पंजाब के जसकरण की कहानी बड़ी दिलचस्प है पूरे चार सालों तक कोशिश करने के बाद वह आखिरकार अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठ गए
जसकरण ने न सिर्फ 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया बल्कि 7 करोड़ का सवाल भी देखा. क्या आपको इन सवालों का जवाब आता है?
सवाल- जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी तब वायसराय कौन थे?
ऑप्शन्स- A. लॉर्ड कर्जन, B. लॉर्ड हार्डिंज, C. लॉर्ड मिंटो, D. लॉर्ड रीडिंग
इसके बाद जसकरण को 7 करोड़ के सवाल का सामना करना था
सवाल- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के अभिशाप के कारण सौ वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?
ऑप्शन्स- A. क्षेमधूर्ति, B. धर्मदत्त, C. मितध्वज, D. प्रभंजन