रेयर बीमारी से जूझ रहे Rahul Nema बने मिसाल, अमिताभ बच्चन के शो में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बने

करोड़पति का सीजन 15 एक फिर टीवी पर धमाल मचा रहा है

वहीं केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में खेल की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा के साथ होती है

वे शो के पहले 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट भी बन जाते हैं

राहुल को जेनेटिक बीमारी है. जिसे ऑस्टियोपोरोसिस कहते हैं

इस बीमारी में हड्डियां चटकने लगती हैं और ये 20 हजार लोगों में से किसी के को होती है

राहुल ने शो के दौरान बताया का कि उनकी हड्डियां कभी भी फ्रैक्चर हो जाती हैं और उन्हें अब तक 360 बार फ्रैक्चर हो चुके हैं

लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी राहुल ने हार नहीं मानी और और आज वे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं

राहुल की ये स्टोरी कईं के लिए इंस्पायरिंग है

1 करोड़ के सवाल पर पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बनें राहुल