इस देश में चलती है यश चोपड़ा के नाम की ट्रेन, स्विट्जरलैंड में है Lake Chopra झील
रोमांटिक फिल्मों को बादशाह यश चोपड़ा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं
लेकिन उनकी बनाई फिल्में लव बर्ड्स को आज भी पसंदीदा हैं
27 सितंबर, 1932 को जन्में यश चोपड़ा को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म इंडस्ट्री ने भावुक श्रद्धांजलि दी है.
यश चोपड़ा को अपनी फिल्मों शूट करने के लिए कई विदेशी लोकेशन पर जाना पड़ता था
जिसमें से स्विट्जरलैंड (Switzerland) उनकी पसंदीदा जगहों में से एक था.
स्विट्जरलैंड के प्रति यश चोपड़ा के प्यार को देखते हुए वहां की सरकार ने डायरेक्टर के नाम पर ट्रेन
अल्पेनराउश स्थित एक झील का भी नाम 'लेक चोपड़ा' रखा गया है.
कई साउथ एशियन लोगों के लिए, यश चोपड़ा की फिल्में उनके घर से बाहर की दुनिया का पासपोर्ट थीं
वह स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, हॉलैंड और जर्मनी जैसे देशों में अपना कैमरा ले जाने वाले पहले बॉलीवुड निर्देशकों में से थे.