Sonu Nigam ने क्यों मांगी पाकिस्तानी सिंगर से माफी? Plagiarism का लगा था आरोप, सिंगर बोले-'मैं KRK को...'
सिंगर सोनू निगम ने हाल ही सोशल पर मीडिया पर एक पाकिस्तानी गाने को लेकर अपनी सफाई दी है.
उन पर पाकिस्तान के सिंगर ने प्लेगरिज्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हुआ था.
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोनू निगम का नया गाना ‘सुन जरा’ सामने आया. यह गान जब इंटरनेट पर छाने लगा तो पाकिस्तान के सिंगर उमर नदीम का इस पर ध्यान गया.
उमर ने सोशल मीडिया को सोनू को टैग करते हुए लिखा, ‘मैं जिंदगी के उस मुकाम पर पहुंच गया हूं
जहां मैं इस तरह की बातों की परवाह नहीं करता. लेकिन अगर आप ऐसा कुछ कर रहे हैं तो कम से कम ओरिजिनल ट्रैक को क्रेडिट तो दीजिए.
यह पूरा मामला जब सोनू निगम के सामने आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उमर नदीम को सफाई दी है.
सोनू ने लिखा, ‘मेर इन सबसे कोई लेना देना नहीं है. दुबई में मेरे पड़ोसी कमार आर खान ने मुझसे इस गाने के लिए रिक्वेस्ट की थी और मैं इनकार नहीं कर सका.
अगर मैंने उमर का वर्जन सुना होता तो कभी यह नहीं गाता. आपने इसे मुझसे अच्छा गाया था तब भी. सॉरी मैंने आपका गाना नहीं सुना था
अब सुना. क्या बेहतरीन गाना है और आपने निश्चित तौर पर मुझसे अच्छा गाया है.’