आज भारत सरकार ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया

इस बार, रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है

'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' को बॉलवुड अभिनेता आर माधवन ने बनाया था

यह फिल्म, जासूसी के झूठे आरोपों में गिरफ्तार हुए अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कहानी पर आधारित है

इस फिल्म में जहां इंटरवल से पहले नंबी नारायणन की उपलब्धियों और स्पेस विज्ञान में उनके योगदान को दर्शाया गया है

वहीं, इंटरवल के बाद उनके साथ हुए अत्याचार और अन्याय की लड़ाई को दिखाया गया है

फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में लीड एक्‍टर भी आर माधवन ही हैं

इस फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह नंबी नारायणन को एक झूठे केस में फंसाकर देश के वैज्ञानिक विकास को अवरुद्ध किया गया

'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में कई सीन ऐसे हैं, जिन्‍हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

इस फिल्म ने देशभर में खूब तारीफें बटोरीं