इस बार होगा फुलेरा में होगा चुनाव, सचिव जी समोसे पर बनराकस की नजर, आ गई रिलीज डेट
पंचायत 4' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. एक बार फिर सचिव जी, प्रधान जी, बनराकस, मंजू देवी जैसे किरदार आपके बीच आने को तैयार है.
पंचायत 4' का 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर ऑउट हुआ है. जिसका जादू दर्शकों पर चलता नजर आ रहा है.
पंचायत के इस सीजन में चुनावी घमासान देखने को मिलेगा. मैदान में टीम मंजू देवी के सामने क्रांति देवी ताल ठोकती नजर आ रही हैं.
चुनाव में कुछ ऐसे पल भी आए हैं जब मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया. इस बीच सचिव जी पिट जाते हैं.
चुनाव में जीत के लिए दोनों गुट सारा दम झोंकते नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी बनराकस पूरे फार्म में नजर आ रहे हैं.
चुनावी रैली के गीत, बड़े-बड़े चुनावी वादे और ज़बरदस्त प्रचार दिखाया गया है. पंचायत 4 में गांव की राजनीति और चुनाव को दिखाने का प्रयास किया गया है.
शर्त लगाकर कह सकते हैं कि पंचायत 4' आपको जमकर गुदगुदाने वाला है. हंसी-मजाक और गुदगुदी के अलावा छोटी-मोटी तू-तू मैं-मैं भी नेकझों देखने को मिलेगी.
तैयार हो जाइए जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकारों का वेलकम करने के लिए.
आपको बता दें कि पंचायत का सीजन 4 इस बार 24 जून को से प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है.
शुरुआत में पंचायत सीजन 4 को 2 जुलाई को शुरू होने वाली थी, लेकिन हाल ही में फैन-वोटिंग कैंपेन के बाद इसका प्रीमियर अब 24 जून को होगा.