परिणीति-राघव का वेडिंग फंक्शन्स 23 से 24 सितंबर के बीच द लीला पैलेस में आयोजित किए जाएंगे। कपल के वैन्यू पर पहुंचने के बाद ही शादी की सारी रस्में शुरू हो गई है.
सुबह 11.30 बजे परिणीति और राघव की हल्दी रखी गई. आज रात 90 के दशक की थीम पर संगीत का आयोजन किया जाएगा.
मेहमानों की बड़ी सूची से पहले पहुंचे परिवार और दोस्तों के लिए कल मेहंदी का आयोजन किया गया. परिणीति एक फैन क्लब ने शादी की सजावट की एक झलक साझा की.
राघव चड्ढा के मामा पवन सचदेवा एक फैशन डिजाइनर भी हैं. वहीं, एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आई थी कि वो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़ों को पहनकर दुल्हन बनने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबित परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग फंक्शन में मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत समेत कुछ वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होने वाले हैं.
परिणीति-राघव की शादी के फूड मैन्यू में पंजाबी और राजस्थानी डिशेज का कॉम्बिनेशन होने वाला है. इसमें डिमसम, मिठाइयां, पुरानी दिल्ली शैली के कबाब समेत बहुत कुछ होने वाला है.
वहीं, अगर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग में दूल्हा-दुल्हन की थीम के बारे में बात की जाए तो कपल ने अपनी शादी के लिए पर्ल व्हाइट थीम को चुना है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी और स्टार्स के जैसे ही नो फोन पॉलिसी को नहीं रखने वाले है. बताया जा रहा है कि कपल की शादी में फोन इस्तेमाल करने पर कोई बैन नहीं होने वाला है.