परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू, जानें कब होगा प्री-वेडिंग फंक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल इसी महीने शादी रचाने वाले हैं.
कपल ने अपनी शादी के लिए उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ को चुना है. जहां शादी और हल्दी, मेंहदी की सारी रस्में होंगी.
इसी बीच बीते दिन परिणीति चोपड़ा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. परिणीति को रिसीव करने के लिए राघव चड्ढा एयरपोर्ट पहुंचे थे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रश्में 17 सितंबर से दिल्ली में अरदास और शबद कीर्तन से शुरू हो चुकी हैं.
इस रस्म के बाद 20 सितंबर को सूफी नाइट का आयोजन होगा और 23 सितंबर को कपल अपने करीबी परिवार वालों के साथ उदय के लिए रवाना होंगे.
23 सितंबर को परिणीति की चूड़ा सेरिंमनी से होगी. सुबह 10 बजे परिणीति को चूड़ा पहनाया जाएगा. इसके साथ ही 10 से दोपहर 1 बजे के बीच खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है.
इसके बाद बारात लीला पैलेस पहुंचेगी. जहां 3.30 बजे जयमाल होगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर 6.30 बजे विदाई होगी.
इसके बाद ‘द लीला पैलेस’ के कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन होगा. शादी में परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी.
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्दी ही सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ मूवी ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आने वाली हैं.