आज अभिनेता देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर PM मोदी ने उनके साथ की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे दोनों बैठे हुए हैं.
ये फोटो 2005 की बताई जा रही हैं, तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस वक्त देवानंद ने 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर' फिल्म बनाई थी.
PM मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा— देव आनंद जी का स्टोरी टेलिंग का अंदाज कमाल का था. उनके अंदर सिनेमा के लिए जबरदस्त पैशन था.
हिंदी सिनेमा के सबसे सुंदर एक्टर कहे जाने वाले देव आनंद को देखकर लड़कियां उन पर फिदा हो जाया करती थीं.
उन्होंने अपनी झुकी हुई गर्दन, आंखों के कोने से प्यार भरी नजर, स्टाइलिश कपड़े और मासूमियत से भरे चेहरे के जरिए हजारों लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था.
ब्रिटिश सरकार के मुलाजिम होने से लेकर देव आनंद ने एक्टर बनने तक का सफर तय किया, राजनीति में भी हाथ आजमाया.
देवानंद की हर फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार करते थे. एक बार तो उनकी फिल्म टैक्सी ड्राइवर देखने के लिए सभी टैक्सी वाले अपना काम छोड़ एक समय पर ही फिल्म देखने चले गए थे.
देव आनंद को बचपन से ही फिल्में देखना और फिल्मी पत्रिकाएं पढ़ने का बहुत शौक था. वो रद्दी की दुकान से मैगजीन लाकर पढ़ा करते थे.