Chandrayaan-3: तो इस चायवाले पर Prakash Raj ने मारा था जोक?
भारत का Chandrayaan-3 चांद की सतह पर लैंडिंग से कुछ कदम ही दूर है.
इसरो ने चांद पर चंद्रयान-3 को लैंड कराने की पूरी तैयारी कर ली है और काउंट डाउन शुरू हो गया है.
इस बीच एक्टर प्रकाश राज के एक जोक पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा और लोगों ने उन्हें खूब बुरा-भला कहा.
प्रकाश राज ने एक चायवाले का कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: विक्रम लैंडर की चांद पर खींची पहली तस्वीर, वाऊ!"
इस ट्वीट को लोगों ने चंद्रयान-मिशन का अपमान मान लिया.
वहीं प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने काफी पुराने जोक की बात की थी जो केरल के चायवाले से रिलेटेड है.
इस दावे की पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि चांद पर मलबारी की चाय की दुकान वाला जोक काफी पुराना है.
यही नहीं 80 के दशक में एक पाकिस्तानी प्ले में भी ये जोक था.
पाकिस्तान के हास्य कलाकार उमर शरीफ ने इस प्ले में एक 'मलबारी' का रोल निभाया था.
वे स्टेज पर कहते हैं कि मलबारी दुनिया के हर कोने में मिलता है. चांद पर भी जब इंसान पहुंचा तो वहां पहले से मलबारी की चाय की दुकान मौजूद थी.