एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की शहनाई बजने वाली है. इसका आयोजन झीलों के शहर उदयपुर में होगा.

इस कपल की शादी की रस्में इसी महीने 23 और 24 सितंबर को होंगी. फिलहाल इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

राघव और परिणीति अपनी शादी आयोजन में मेहमानों के लिए खाने में अनेकों तरह के खास पकवान बनवाएंगे.

वे वेडिंग सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फंक्शन्स के लिए वर्ल्ड के टॉप 3 होटल्स में शुमार होटेल द लीला पैलेस को चुना है.

शादी का दिन नजदीक है, ऐसे में होटेल द लीला पैलेस की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं.

होटल सूत्रों के मुताबिक, परिणीति की जिस सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वो डायनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. जहां एक रात का किराया 9 से 10 लाख रुपए है.

कहा जा रहा है कि होटेल द लीला पैलेस में गेस्ट के लिए 8 सुइट और 80 कमरे बुक करवाये गए हैं.

23 सितंबर को सुबह 10 बजे चूड़ा सेरेमनी होगी. शाम को संगीत का आयोजन होगा. इस दौरान 90s के गानों की थीम रखी गई है. 

24 सितंबर को राघव की सेहराबन्दी, दोपहर 1 बजे होगी. इसके बाद बारात 2 बजे जाएगी. राघव बारातियों के साथ नाव में सवार होकर पहुंचेंगे.

24 सितंबर की दोपहर में जयमाला के बाद 4 बजे फेरे होंगे. इसी दिन 6 बजे के बाद विदाई और रात 8:30 बजे रिसेप्शन एंव गाला डिनर भी होगा.