बदहाली में बीता राखी सावंत का बचपन, 11 साल की उम्र में मां ने काटे बाल, फिर लिया था ये फैसला

राखी सावंत, यह बॉलीवुड का ऐसा नाम है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है. राखी को कभी कंट्रोवर्सी क्वीन तो कभी ड्रामेबाज के टैग्स दिए जाते हैं.

राखी का बचपन काफी ग़रीबी में बीता है. यही वजह थी कि उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था

उन्होंने 10 साल की उम्र में अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना सर्व करने का काम किया था, जिसके लिए उन्हें ₹50 महंताना मिला था.

डांडिया इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जब राखी ने अपनी मां से कहा तो उन्होंने उन्हें खूब मारा. यही नहीं, उनके बाल भी काट दिए.

अपनी मां की इस हरकत से उन्हें गहरा सदमा लगा और उन्होंने ठान लिया कि वो काम करेंगी तो अपने मां बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर.

राखी का ये फैसला उनकी जिंदगी बन गया और उन्होंने उस दिन के बाद से अपनी जिंदगी के सारे फैसले खुद ही लिए.

करियर की शुरुआत में राखी को खूब रिजेक्शन झेलने पड़े. लेकिन, उन रिजेक्शन का उनपर कोई असर नहीं हुआ.

साल 1997 में उन्होंने फिल्म अग्निचक्र से इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद कई बड़े सितारों के साथ भी उन्होंने स्क्रीन शेयर किया.

लेकिन, उनकी किस्मत साल 2003 में आए गाने मोहब्बत है मिर्ची’ गाने ने पलटी.