टीवी पर महाभारत का सबसे लोकप्रिय सीरियल बी आर चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था, जिसे आज भी यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.
बी आर चोपड़ा की महाभारत सीरियल का डायरेक्शन रवि चोपड़ा ने किया था, जिसके कारण उन्हें ख्याति मिली
रवि चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक थे और अपने करियर में उन्होंने सिनेमा को कई शानदार फिल्में दीं
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता बी. आर. चोपड़ा के की फिल्म दास्तान और धुंड जैसी फिल्में से की थी
इसके अलावा रवि चोपड़ा ने मल्टी स्टारर फिल्म द बर्निंग ट्रेन का निर्देशन किया,जिसे एक कल्ट क्लासिक माना जाता है
उन्होंने अपने करियर में मजदूर (1983), आज की आवाज (1984), दहलीज (1986), कल की आवाज (1992) जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया था
रवि चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1946 को Mumbai में हुआ था. उनका निधन 12 नवंबर 2014 में हुआ.
महाभारत पर टीवी सीरियल बनाने का काम 1987 तक चला था. रवि चोपड़ा ने उसके बाद कई और धारावाहिक शो भी बनवाए.