जब Rekha से राष्ट्रपति ने पूछा था कि सिंदूर क्यों लगाती हो? तब उन्होंने क्या कहा था...
Bollywood की ‘उमराव जान’ यानी Rekha का 10 अक्टूबर को जन्मदिन है. दक्षिण के सुपरस्टार Sivaji Ganesan और पुष्पावल्ली की ये बेटी बिना शादी किए भी अक्सर मांग में सिंदूर भरे दिख जाती हैं.
रेखा अपने बेबाक अंदाज और अपने फैशन स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. मांग में सिंदूर लगाकर पार्टियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनका शामिल होना अक्सर लोगों में कौतूहल जगा देता था.
अपने समय में उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के कई मेल एक्टर्स के साथ जुड़ा. वह सीरियस रिलेशनशिप में भी रहीं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि जब बात शादी की आती थी तो लोग उनकी परवरिश और खानदान को लेकर सवाल खड़े करते थे.
1990 में उन्होंने Mukesh Aggarwal से शादी भी की, जो महज 8 महीनों में दर्दनाक अंजाम तक पहुंची. कहा जाता है कि दिल्ली के इस कारोबारी ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी. तब सास ने डायन तक कहा पर रेखा ने अपनी सीमा कभी पार नहीं की.
बहरहाल जिस दौर में रेखा ने काम किया है, वह दौर Social Media का नहीं था और फिल्मी पत्रिकाएं पसंदीदा एक्टर्स के बारे में जानने का एकमात्र जरिया होती थीं.
रेखा को लेकर भी कई तरह की जिज्ञासाएं और कौतूहल लोगों के दिलों में होती थीं. ऐसी ही एक जिज्ञासा तत्कालीन राष्ट्रपति Neelam Sanjiva Reddy को हुई और उन्होंने इस बारे में उनसे पूछ भी लिया था.
रेखा पर लिखी किताब ‘Rekha: The Untold Story’ के मुताबिक मौका था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का, जब यह वाकया हुआ.
रिवायतन राष्ट्रपति सबको सम्मानित करते हैं. रेखा को 1981 की Cult Classic Film ‘Umrao Jaan’ के लिए Best Actress का अवॉर्ड मिल रहा था.
रेखा जब स्टेज पर पहुंचीं तो तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने पूछा, ‘आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?’ इस पर उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में जवाब दिया था, ‘मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है... फैशन है!’