'सिंघम' के तीसरे पार्ट में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.
पहले ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने ये स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म तय समय यानी 1 नवंबर के दिन ही सिनेमाघरों में आएगी.
फिल्म के ट्रेलर में ही जहां सारे एक्टर्स के कैमियो नजर आ रहे हैं, वहीं पूरी कहानी भी ट्रेलर में रिवील कर दी गई है. ऐसे में धमाकेदार नजर आने के बावजूद जनता इस ट्रेलर को ट्रोल कर रही है.
एक ने लिखा, 'ऐसा लगता है किसी ने गलती से ट्रेलर की बजाय पूरी फिल्म अपलोड कर दी है.' तो दूसरे ने कहा, 'रोहित शेट्टी खुलेआम जनता की समझ और सब्र को चैलेन्ज कर रहे हैं.'
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में बिके हैं. ऐसे में ये अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है.