'सिकंदर' से पहले ईद पर रिलीज हो चुकी हैं सलमान खान की ये 10 फिल्में, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?  

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

हर किसी को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में हम आपको सलमान की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. जो ईद पर थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. जानिए इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

दरअसल सलमान खान की फिल्मों का ईद पर रिलीज होने का सिलसिला साल 2009 में ‘वांटेड’ फिल्म के साथ शुरू हुआ था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 93 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी ईद पर ही रिलीज हुई थी. जिसमें एक्टर का धांसू एक्शन देखने को मिला था. फिल्म ने इंडिया में 183 करोड़ का कलेक्शन किया था.

साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘किक’ भी ईद पर रिलीज हुई थी. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ रुपये कमाए थे.

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का नाम भी इस लिस्ट में है. ये भी साल 2015 में ईद पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 922.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिर साल 2016 में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने ईद के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 623.33 करोड़ कमाए थे.

फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है की सफलता के बाद निर्देशक अली अब्बास जफर और सलमान खान की साल 2019 की यह फिल्म भारत है. इसने कुल 321 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बॉडीगार्ड भी ईद पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 21.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

बता दें कि सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं. जो ईद पर रिलीज तो हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. जिसमें ‘रेस 3’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.