'अब मैं जेल में हूं...' Shah Rukh Khan  ने जर्नलिस्ट को कॉल कर क्यों कही थी ये बात?

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पिछले तीन दशकों से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

शाहरुख खान वैसे तो सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और वह बेवजह की लड़ाई-झगड़े से दूर रहना पसंद करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें चल रही शूटिंग के बीच से ही उठा लिया था.

चौंक गए ना! लेकिन ये घटना 100 प्रतिशत सच है. इस मौके पर हम आपको किंग खान से जुड़ी इस सच्ची घटना के बारे में बताते हैं.

इस घटना के बारे में खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. 

दरअसल, कुछ समय पहले डेविड लेटरमैन के शो में शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि एक मैगजीन में उनके बारे में आर्टिकल छपा था, जिससे वह काफी नाराज हुए थे. 

उन्होंने क्रोधित होकर पत्रिका के संपादक को बुलाया. संपादक ने शाहरुख को जवाब दिया कि उन्हें इस लेख को मजाक के रूप में लेना चाहिए, यह सिर्फ एक मजाक था.

शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था और फिर वह मैगजीन के ऑफिस पहुंच गए.

इस घटना के बाद शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें साथ चलने को कहा. 

शाहरुख को लगा कि पुलिसवाले उनके फैंस हैं और इसलिए वे सेट पर उनसे के लिए आए हैं.

लेकिन थोड़ी देर बाद ही शाहरुख को अहसास हुआ कि मैगजीन के एडिटर की शिकायत पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है. 

उन्होंने आगे बताया कि वह पुलिसवालों के साथ चले गए. उस वक्त शाहरुख खान ने पहली बार छोटी सेल देखी थी. वहां पर बहुत गंदगी थी.

फिर उन्होंने एडिटर को कॉल कर कहा था- 'अब मैं जेल में हूं और मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं, लेकिन अब तुम जरूर डरोगे.'