'जवान' की सक्सेस बनी शाहरुख खान की मुसीबत, मिली Y+ सिक्योरिटी, हथियारों से लैस होंगे सुरक्षा में तैनात कमांडो

एक महीने पहले रिलीज हुई ‘जवान’ ने बाद में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बुरी तरह प्रभावित किया है

यह शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख पर खतरे की आशंका बढ़ गई है.

इस खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी गई है.

वाई प्लस सिक्योरिटी के बाद शाहरुख खान की सिक्योरिटी और भी सख्त हो गई है

उनके साथ अब 6 पुलिस कमांडो रहेंगे. सशस्त्र बॉडीगार्ड महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट से होंगे.

उनकी सुरक्षा में तैनात कमाडों एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे.

शाहरुख खान के घर पर भी हर समय 4 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

हालांकि शाहरुख अपनी पर्सनल सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाएंगे.