अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख का लॉस एंजिल्स का घर, किराया जान रह जाएंगे दंग
शाहरुख खान के घर में कौन नहीं रहना चाहेगा. अगर आपको उनके लॉस एंजिल्स वाले घर में रहना है तो इसके लिए आपको लाखों खर्च करने.
शाहरुख खान के इस घर में स्विमिंग पूल, लक्ज़री से भरपूर बाथरूम, पूल जैसे गेम्स और शानदार किचन मौजूद है. इस घर में रहने के लिए सिर्फ एक दिन का 2 लाख तक रूपए खर्च करने होंगे.
ये किंग खान के घर की खूबसूरती बाथरूम है जिसे देखने के बाद आपको भी रॉयल लाइफ जीने का एहसास हो जाएगा.
ये बाथरूम किसी हॉल जितना बड़ा है. सामने कई सारी खुशबु वाली मोमबत्तियां देखी जा सकती है.
लक्ज़री सोफा, दीवार पर लगी एक महंगी पेंटिंग देखी जा सकती है. यहां रहने वाले लोग इस खूबसूरत जगह पर आराम कर सकते हैं.
स्विमिंग पुल और घर का लॉन एरिया इतना खूबसूरत दिखता है. खुद शाहरुख जब भी लॉस एंजिल्स आते हैं तो यहीं आराम करते हैं.
शाहरुख के इस विला का थीम व्हाइट और बेज कलर पर है. इसके साथ ही इसे शानदार शीशे और बड़े झूमर से डेकोरेट किया है.
शाहरुख जब भी परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं तो वहां जरूर रहते हैं. फिल्म जब वी मेट हैरी की शूटिंग के दौरान भी वहां रहे थे.