बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक व X के जरिए अपने फॉलोअर्स से जुड़ी रहती हैं.

हाल ही में उनके X अकाउंट से एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया गया, जिसने फॉलोअर्स को असमंजस में डाल दिया. कुछ लोग चिंतित हो गए कि कहीं उनके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है.

दरअसल, मंगलवार देर रात श्रद्धा कपूर के X हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था—"Easy $28. GG!"इस पोस्ट का कोई स्पष्ट अर्थ न होने के कारण कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, "क्या यह कोई क्रिप्टिक पोस्ट है या फिर अकाउंट हैक हो गया है?" कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के सवाल किए.

हालांकि, इस मामले में श्रद्धा कपूर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

अगर श्रद्धा कपूर के X अकाउंट की बात करें, तो उनके इस प्लेटफॉर्म पर 1.41 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था जो साल 2024 की ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी.

खबर लिखे जाने तक श्रद्धा कपूर की "Easy $28. GG!"वाली पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और इस पर ढेरों कमेंट्स आ चुके थे.

बता दें कि श्रद्धा कपूर X प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं. इस पोस्ट से पहले, उन्होंने आखिरी बार रतन टाटा के निधन पर एक पोस्ट किया था, जो पिछले साल का था.