अनूप जलोटा देश के मशहूर गायक हैं, जिन्होंने 'ऐसी लागी लगन', 'रंग दे चुनरिया', 'जग में सुंदर है दो नाम', 'मैं नहीं माखन खायो' और 'चदरिया झीनी रे झीनी' जैसे कई भजन गाए हैं.
लेकिन हाल ही में, उनकी एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बार वह अपने बदले हुए रूप को लेकर चर्चा में हैं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
दरअसल, अनूप जलोटा ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे मुस्लिम धर्मगुरु के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हरे रंग का कपड़े पहना है, जिसके साथ मेल खाती टोपी भी लगाई हुई है.
दरअसल, यह लुक उनकी आने वाली फिल्म 'भारत देश है मेरा' के लिए है, जिसमें वे मौलाना की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी है.
उनका यह रूप देखकर फैंस भी हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा—"आदाब, मौलाना साहब!" तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा—"लगता है, अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया है.
हालांकि, कई लोग उनके टैलेंट की सराहना भी कर रहे हैं, क्योंकि वे 'जय अन्नपूर्णा मैया' फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें वे हिंदू धर्मगुरु की भूमिका निभा रहे हैं.
गौरतलब है कि अनूप जलोटा 71 वर्ष के हैं और उन्होंने भजनों के साथ-साथ 'सोलह बरस की बाली उम्र' जैसे हिट बॉलीवुड गाने भी गाए हैं.