उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जहीर के साथ अपना व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें जहीर रात के 12:17 बजे सोनाक्षी से पूछ रहे हैं कि उन्हें भूख लग रही है.
तब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जवाब में कहती हैं, "बिल्कुल नहीं. मुझे खिलाना बंद करो तभी रोने वाली इमोजी के साथ जहीर लिखते हैं, "मुझे लगा हॉलीडे स्टार हो गया है"