तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई है.  दोनों को अब साथ में नहीं देखा जा रहा. By - Shalini 

तमन्ना भाटिया और विजय अब पहले की तरह पार्टी या इवेंट में भी साथ नहीं दिखते.

इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बयान  दिया है, जिसमें वो महादेव से मिली सीख के बारे में बात करती हैं. 

तमन्ना ने तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात की. तमन्ना भाटिया ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि महादेव की भक्ति से उन्हें लाइफ में बड़ा ज्ञान मिला है.

तमन्ना ने कहा कि जब जिंदगी में कोई दिक्कत आती है या इंसान किसी मुश्किल दौर से कोई गुजर रहा होता है तो वो हमेशा बाहर कुछ ढूंढने की कोशिश करता है.

एक्ट्रेस ने कहा कि इंसान उस समय सोचता है कि कोई सहारा मिल जाए लेकिन, उन्होंने महादेव की भक्ति से सीखा कि जो चाहिए होता है वो खुद हमारे अंदर होता है.

उनका मानना है कि बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं. अगर सच में अंदर झांककर देखा जाए तो हर परेशानी का जवाब मिल जाता है और वह यही फॉलो करती हैं.

ऐसे में अब तमन्ना भाटिया के इस बयान को विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं. उनकी बातों से लोग मान रहे हैं कि वो रिश्ता टूटने के बाद कोई सहारा नहीं खोज रहीं.

हालांकि, दोनों स्टार्स ने ब्रेकअप की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.