तमिल के दिग्गज एक्टर Vijayakanth का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
DMDK पार्टी के चीफ और एक्टर विजयकांत चेन्नई के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है.
71 साल विजयकांत को कोविड 19 के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गुरुवार सुबह उनकी पार्टी डीएमडीके ने एक बयान जारी कर कहा कि विजयकांत को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'शुरुआती परीक्षणों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, सांस लेने में कठिनाई को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.'
इससे पहले भी विजयकांत को बुखार संबंधी बीमारी के इलाज के लिए 18 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 11 दिसंबर, 2023 को उन्हें छुट्टी मिल गई थी.
विजयकांत काफी समय से अस्वस्थ थे और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की कमान संभाली थी.
बता दें, विजयकांत को 1979 में 'इनिक्कुम इलामाई' में कास्ट किया गया था, यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई थी.
फिल्मी करियर की बात करें तो विजयकांत को कई फिल्मफेयर तमिल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. एक्टर को लोग कैप्टन के नाम से जानते थे.