The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में किसने वसूली सुनील ग्रोवर से 20 गुना ज्यादा फीस? OTT पर आएगा अब दूसरा सीजन
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2, 21 सितंबर से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर शुरू होने जा रहा है.
इन दिनों कपिल शर्मा और उनकी टीम शो का प्रमोशन कर रही है. शो के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.
इसी बीच क्या आप जानते हैं कि 'द ग्रेट कपिल शो' से लोगों को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कितनी मोटी रकम लेते हैं?
कपिल शर्मा ने सीजन 1 के पहले पांच एपिसोड के लिए 26 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस हिसाब से अभिनेता ने हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ फीस ली है.
कपिल शर्मा की फीस सुनील ग्रोवर की फीस से 20 गुना ज्यादा है. बता दें कि सुनील ग्रोवर ने हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं.
कुर्सी पर बैठकर जमकर ठहाके मारने वाली अर्चना पूरन सिंह की फीस भी कम नहीं है. अर्चना ने हर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये चार्ज किए थे.
हर किरदार में सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले कृष्णा अभिषेक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कृष्णा ने भी 10 लाख रुपये फीस वसूली थी.
शो में आने वाले हर गेस्ट के सामने कॉमेडी करके उनको हंसने पर मजबूर कर देने वाले कीकू शारदा ने भी कम फीस नहीं वसूली है. उन्होंने भी प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये लिए.
कपिल शर्मा के शो में राजीव ठाकुर भी लोगों को हंसाते हैं. उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोज की 6 लाख फीस ली है.
हालांकि, हम स्टारकास्ट की फीस की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि किसी ने भी ऑफिशियली कभी अपनी फीस रिवील नहीं की है.