दूरदर्शन के ये धारावाहिक दिलाते हैं बचपन की याद

एक समय में जब डिश एंटीना का चलन नहीं था, तब दूरदर्शन का बोलबाला था. दूरदर्शन पर ही लोग मनोरंजन के कार्यक्रम, समाचार आदि देखते थे.

दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय धारावाहिक आते थे, जिनकी यादें लोगों के जेहन में आज भी ताजा हैं

ऐसे ही कुछ धारावाहिक की बात करेंगे, जो काफी लोकप्रिय हुए

यह धारावाहिक दूरदर्शन का पहला धारावाहिक था। इस धारावाहिक में मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों को दिखाया गया था

निर्देशक और एक्टर डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ही इस धारावाहिक को लिखा था। चंद्रप्रकाश ने ही इस धारावाहिक में चाणक्य की भूमिका निभाई थी। यह धारावाहिक दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा

दूरदर्शन के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले धारावाहिक में से एक था ये धारावाहिक। हालांकि किन्हीं कारणों वश इसे पूरा नहीं किया गया

यह भी दूरदर्शन का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो रहा है। इसमें चुनिंदा फिल्मों के गाने दिखाए जाते थे। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 1982 से शुरू हुआ था

आर. के. नारायण द्वारा लिखित यह धारावाहिक दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा। बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा धारावाहिक था

यह धारावाहिक भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा। यह धारावाहिक 1989 में शुरू हुआ और इसके 30 एपिसोड प्रसारित हुए