7 करोड़ का वो सवाल जिसका जवाब देने से चूका 12 साल का बच्चा, आप जानते हैं?

कौन बनेगा करोड़पति 15 के जूनियर स्पेशल वीक में इतिहास रचा गया है. हरियाणा के मयंक सीजन 15 पहले जूनियर खिलाड़ी हैं जो करोड़पति बने हैं

12 साल के मयंक ने अपनी सूझबूझ और समझदारी का परिचय देते हुए गेम खेला और करोड़पति बने. मयंक को 1 करोड़ रुपयों के साथ चमचमाती कार भी गिफ्ट में मिली है.

करोड़पति बनने के बाद मयंक इमोशनल हो गए थे. तब उन्हें बिग बी ने संभाला. सदी के महानायक मयंक का शानदार गेम देखकर इंप्रेस हुए.

मयंक से 1 करोड़ के लिए सवाल पूछा गया था- किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए मालद्वीप को 'अमेरिका' नाम दिया गया था?

इसके तीन ऑप्शन थे- अब्राहम आर्टेलियस, जेरार्डस मर्केटर, जियोवन्नी बटिस्टा एग्रीसी, मार्टिन वाल्डसीमुल्लर. इसका सही जवाब था- मार्टिन वाल्डसीमुल्लर.

एक करोड़ तो मयंक जीते लेकिन 7 करोड़ के सवाल पर वो अटक गए थे. क्या था 7 करोड़ का वो मुश्किल सवाल और क्या है सही जवाब, चलिए जानते हैं.

7 करोड़ का सवाल था- सूबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार के आदेश से सम्मानित किया गया था?

इसके ऑप्शन थे- A. तब्रिज, B सिडॉन, C बटूमि, D अल्माटी. इस सवाल का सही जवाब है- A यानी तब्रिज.

मयंक को 7 करोड़ के इस सवाल को लेकर कोई आइडिया नहीं था. इसलिए उन्होंने क्विट करने की ठानी. बिग बी ने उन्हें करोड़पति बनने पर ढेरों बधाई दी.