बॉलीवुड के इस फ्लॉप एक्टर का दुबई में है डायमंड का कारोबार
बॉलीवुड स्टार्स के पास इनकम के कई सोर्स होते हैं. फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसा कमातें है.
लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी है जो बॉलीवुड में तो एक्टिव हैं ही लेकिन बिजनेस में खूब इन्वेस्ट करते हैं.
इनवेस्टमेंट में दिमाग और पैसा लगाने वाले इन स्टार्स की अगर 4-5 फिल्में फ्लॉप भी हो जाए तो बिजनेस इनका सारा घाटा मुनाफे में बदल देती है.
बॉलीवुड में एक ऐसा स्टार भी है जिसका एक्टिंग करियर तो फ्लॉप रहा लेकिन भारत से लेकर दुबई तक डायमंड का बिजनेस करता है और अरबों का मालिक है. आइए जानते हैं.
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. एक्टर के पास रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके अलावा शाहरुख आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.
दीपिका पादुकोण भी पीछे नहीं हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग के बाद फैशन की दुनया में कदम रखा और ऑल अबाउट यू के नाम से एक क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया. दीपिका कई स्टार्टअप वेनचर्स में एक्टिव इनवेस्टर हैं.
रणवीर सिंह अपने हालिया विज्ञापन बोल्ड केयर को लेकर चर्चा में है जिसमें वो एडल्ट फिल्म एक्टर जॉनी सिन्स के साथ नजर आए थे. रणवीर इस मेंस हेल्थ और वेलनेस के सह-मालिक हैं.
आलिया भट्ट एक सुपर स्मार्ट बिजनेस वुमन भी हैं. एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले एड-ए-मम्मा नाम से एक क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है जो बच्चों के फेशन से जुड़े कपड़े बनाता है.
विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की, लेकिन ज्यादा दिनों तक उनके एक्टिंग की गाड़ी चल नहीं पाई. फिर भी वो 'सॉलिटेरियो' नाम के पॉपुलर डायमंड चेन के सह-मालिक हैं.