ये है भारत की वो पहली फिल्म, जिसने कमाएं थे 100 करोड़ रुपये, आपको मालूम है नाम?

आज के दौर में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना आम बात हो गई है. 

पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ या उससे ज्यादा का कलेक्शन किया. 

लेकिन क्या आप उस पहली भारतीय फिल्म का नाम जानते हैं जिसने ये आकड़ां पर कर सबको हैरान कर दिया था. 

जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि बब्बर सुभाष के निर्देशन में बनी डिस्को डांसर थी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 

ये पहली बॉलीवुड फिल्म रही जिसने यह उपलब्धि हासिल की. ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

इसी के साथ मिथुन चक्रवर्ती को भी एक खास पहचान मिली. डिस्को डांसर के साथ मिथुन ऐसे छाए की आज भी उन्हें जिमी के रूप में जाना जाता है.

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे सड़क छाप सिंगर के इर्द-गिर्द घूमती है जो डिस्को सुपरस्टार बन जाता है.

रिलीज के बाद डिस्को डांसर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. 

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा कल्पना अय्यर, राजेश खन्ना, किम यशपाल और ओमी पुरी जैसे कलाकार थे.