230 Kg के थे ये सिंगर, डॉक्टर्स ने दे दिया था जवाब, जान खतरे में पड़ी तो घटाया वजन

तेरा चेहरा, तू सिर्फ मेरा महबूब जैसे गानों के साथ करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर सिंगर अदनान सानी ने अरने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था.

2007 से पहले अदनान समी का वजन करीब 230 किलोग्राम था. लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से 120 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया था. 

एक इंटरव्यू में अदनान समी ने 230 किलो से 80 किलो तक वजन घटाने की यात्रा के पीछे की कहानी शेयर की थी. 

अदनान ने कहा कि 2006 में डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे पास जीने के लिए सिर्फ 6 महीने बचे हैं क्योंकि मेरा वजन बहुत ज्यादा था. मेरा वजन 230 किलो था. 

उन्होंने कहा था अगर तुम कुछ नहीं करोगे तो तुम बच नहीं पाओगे. उस समय मेरे साथ ये करो या मरो वाली स्थिति पैदा हो गई थी.

वजन घटाने की इंस्पिरेशन अच्छा दिखने नहीं बल्कि जान बचाने के डर से निकली थी. लेकिन वो इतना फिल्मी था कि लोगों को लगा मैं किसी के प्यार में हूं या फिल्म करने वाला हूं.

लेकिन जब मैं ये सब जीने के लिए कर रहा था. क्योंकि मैं जीना चाहता था. इससे बेहतर कोई प्रेरणा नहीं थी. इतना वजन कम करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

अदनान सामी ने याद किया कि कैसे उनके सभी करीबी लोगों ने उनसे उम्मीद छोड़ दी थी पर वो उन्हें दोष नहीं देते. उनके अपने शब्दों में ये एक बहुत बड़ा काम था. 

अदनान ने आगे बताया कि फाइनली उन्हें एक अच्छी न्यूट्रिशनिस्ट मिलीं जिनकी मदद से वो अपने गोल को अचीव कर पाए. 

वो एक समय पर एक ही स्टेप लेते थे. कड़ी डाइट और रूटीन फॉलो किया तब जाकर वो अपने मंजील तक पहुंच पाए जो कि उन्हें भी बीच में नामुमकिन लग रहा था.