क्या आप जानते हैं इस वजह से टूट गई थी कादर खान और अमिताभ बच्चन की दोस्ती
बॉलीवुड में तमाम एक्टर्स की दोस्ती की अक्सर मिसाल दी जाती है. हालांकि यहां दोस्तों के बीच मनमुटाव की खबरें ही आम हैं.
हम बॉलीवुड के ऐसे ही दो दिग्गजों की दोस्ती के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके बीच एक बात को लेकर मनमुटाव हो गया और फिर उनकी कभी बात नहीं हुई.
कादर खान को 90 के दशक में डेविड धवन की कई फिल्मों में मजेदार कॉमिक किरदारों में देखा गया है, लेकिन यह दिवंगत अभिनेता 1970 के दशक में एक लोकप्रिय डायलॉग राइटर भी थे, जिन्होंने उस दौर की कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे थे.
निर्देशक मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन अभिनीत कई फिल्मों - अमर अकबर एंथनी, मुकद्दर का सिकंदर, नमक हलाल, कुली - के लिए कादर खान के साथ काम किया था.
कादर खान और अमिताभ बच्चन ने लगभग एक ही समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. शुरुआती सालों में उनके बीच एक मधुर कामकाजी रिश्ता था, लेकिन 1980 के दशक में उनके बीच दूरियां आ गईं.
एक पुराने इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था कि वह हमेशा अमिताभ बच्चन को ‘अमित’ कहकर बुलाते थे, लेकिन एक दिन जब उन्होंने ऐसा कहा तो इस पर आपत्ति जताई गई.
कादर खान के मुताबिक, साउथ के एक प्रोड्यूसर ने मुझसे पूछा, ‘आप सर जी को मिले?’ मैंने पूछा, ‘कौन सर जी?’ तो वह चौंककर बोले, ‘सर जी! आपको नहीं मालूम? अमिताभ बच्चन.’ मैंने उनसे कहा, ‘मैं उन्हें अमित कहता हूं, वह मेरे दोस्त हैं.’
इस पर प्रोड्यूसर ने कहा, ‘नहीं! आप उन्हें (अमिताभ बच्चन) हमेशा ‘सर जी’ बोलना, अमित नहीं बोलना अभी, वह बड़े आदमी हैं.’
कादर ने बताया कि अमिताभ हमारे पास आ रहे थे और उन्होंने सोचा कि बाकी लोगों की तरह मैं भी उन्हें ‘सर जी’ कहूंगा, जो मैंने नहीं किया. उस दिन से मैंने उन्हें कभी नहीं पुकारा और उन्होंने भी कभी मुझसे बात नहीं की.