15 साल के लिए जब मीडिया ने लगाया था अमिताभ बच्चन पर बैन, जानें क्यों

एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ में काफी ज्यादा शोहरत बटोरी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा आया था जब मीडिया ने उन्हें 15 साल के लिए बैन कर दिया था.

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में पांच दशक से ज्यादा काम किया है.

एंग्री यंग मैन से इंडस्ट्री और भारतीय दर्शकों को रूबरू कराने वाला ये स्टार आज भी बखूबी उसी जोश के साथ सिनेमा को नई पहचान दे रहा है.

किन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक लंबा दौर ऐसा भी था जब भारतीय मीडिया ने बिग बी को बैन कर दिया था.

देश में इमरजेंसी के दौर में इंडियन मीडिया ने एकजुट होकर अमिताभ बच्चन के बॉयकॉट का फैसला लिया था.

इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी का ऐलान किया और मीडिया पर पाबंदियां लगाई गईं तो पत्रकारों ने समझा कि इसके पीछे अमिताभ बच्चन की भी सलाह है.

मैगजीन एडिटर्स ने सोचा कि अमिताभ बच्चन गांधी फैमिली के करीबी हैं और इस फैसले में उनकी भी भूमिका हो सकती है.

इसके बाद तमाम मीडिया संस्थानों ने अनाधिकारिक तौर पर अमिताभ बच्चन से दूरी बनाने का फैसला किया और उनकी खबरों को छापना बंद कर दिया गया.

लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्चन को इस बैन के बारे में खबर लगी तो उन्होंने ठान लिया कि वो ना तो किसी मैगजीन के लिए शूट करेंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू देंगे.