Danny ने Sholay में Gabbar Singh का किरदार निभाने से क्यों मना कर दिया था?

शोले (Sholay) भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में जय और वीरू के किरदार में नजर आए थे.

फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को टक्कर देने वाला तीसरा दिग्गज किरदार गब्बर सिंह (Gabbar Singh) का था, जिसे अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं, गब्बर का किरदार सबसे पहले डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) को ऑफर किया गया था? हालांकि, उन्होंने इस रोल को निभाने से इनकार कर दिया था.

एक इंटरव्यू के दौरान डैनी ने बताया था कि वे हमेशा फिल्में चुनने में बहुत ज्यादा सोच-विचार करते थे और साल में सिर्फ तीन फिल्में ही करते थे. उन्होंने कहा था, ‘मेरे साथ काम करने वाले कलाकारों ने 600-700 फिल्में की हैं.’

उन्होंने कहा था कि वे औसतन हर साल तीन फिल्में करते थे. वे कहते हैं, ‘शुरू से ही मैंने बहुत ज्यादा फिल्में न करने का फैसला किया था, क्योंकि मुझे मुंबई में गर्मियों के दौरान शूटिंग करना बहुत मुश्किल लगता है.’

उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से वह कई फिल्मों में काम करने से मना कर देते थे.

शोले में गब्बर सिंह का किरदार न निभाने के बारे में बताते हुए डैनी ने कहा कि यह पहले से तय कमिटमेंट और किसी को दी गई जुबान रखने के कारण था कि मुझे शोले छोड़नी पड़ी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने शोले से पहले फिरोज खान की ‘धर्मात्मा’ साइन की थी और डेट्स फिरोज भाई को दे दी गई थीं. मुझे पता था कि गब्बर का किरदार शानदार है, लेकिन मेरी अंतरात्मा ने मुझे सही फैसला लेने के लिए प्रेरित किया.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. अगर मैंने शोले में काम किया होता तो हम अमजद खान जैसे अद्भुत अभिनेता के अद्भुत अभिनय को देखने से वंचित रह जाते.’