6 करोड़ में Titanic का दरवाजा बिकने पर बहस क्यों शुरू हुई?

'टाइटैनिक' में रोज की जान बचाने वाले जिस प्रॉप को लोग अक्सर दरवाजा समझते हैं, वो एक लकड़ी का टुकड़ा था. 

ये असल में बालसा की लकड़ी का एक पैनल था जो फिल्म में शिप की फर्स्ट क्लास लाउन्ज की एंट्रेंस का हिस्सा था. 

टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इस पैनल को नीलाम किया गया है.

'टाइटैनिक' के सुपरफैन ने इस टुकड़े को 6 करोड़ रुपये में खरीदा है.

नीलामी की लिस्टिंग में इसकी जो डिटेल बताई गई, वो कहती है कि फिल्म में दिखा लकड़ी का ये पैनल, रियल टाइटैनिक के मलबे में मिले सही-सलामत टुकड़ों में से एक पर बेस्ड था.

'टाइटैनिक' फिल्म के इस प्रॉप की नीलामी के साथ ही फैन्स में 25 साल से भी ज्यादा पुरानी एक बहस फिर से शुरू होने लगी है.

27 साल पहले जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसे देखकर बाहर निकलने के साथ ही कई दर्शकों ने एक सवाल उठाना शुरू कर दिया.

लोगों का कहना था कि अगर 'दरवाजे' पर रोज थोड़ा सरक जाती, तो जैक भी एडजस्ट होकर बच सकता था.

'टाइटैनिक' के इस प्रॉप की नीलामी की खबरों पर रियेक्ट करते हुए एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने लिखा, 'क्या इसका नया मालिक ट्राई करके बताएगा कि इसपर दो लोग आ सकते हैं या नहीं?'